कुणाल कामरा के समर्थन में आया Indigo का पायलट, कॉमेडियन को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्लीः इंडिगो के जिस विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया था, अब उस विमान का पायलट का बयान सामने आया है। इंडिगो के पायलट ने कुणाल कामरा का समर्थन किया। पायलट ने कहा कि कामरा पर छह महीने की रोक लगाने से पहले उनसे परामर्श नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना किसी भी सूरत में दर्ज करने योग्य नहीं थी।

PunjabKesari

इंडिगो प्रबंधन को लिखी चिट्ठी में कैप्टन रोहित मातेती ने कहा कि केवल सोशल मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर कामरा पर कंपनी के विमानों में उड़ान भरने पर रोक लगाने से मैं दुखी हूं। हालांकि, यह घटना अरुचिकर थी लेकिन ऐसी कार्रवाई के लायक नही थी। बता दें कि है कि मंगलवार को मुंबई-लखनऊ की उड़ान में अर्णब गोस्वामी को परेशान करने की घटना सामने आने के बाद इंडिगो ने कमरा पर छह महीने का बैन लगा दिया। इसी तरह स्पाइसजेट, गो एयर और एयर इंडिया ने भी कामरा पर बैन लगाया है। हालांकि, पाबंदी की समयसीमा स्पष्ट नहीं की है।

PunjabKesari

पायलट इन कमांड ने कंपनी को भेजे ई-मेल में कहा कि 28 जनवरी को मुंबई-लखनऊ उड़ान संख्या 6ई5317 का कैप्टन होने के नाते मैंने...किसी भी हाल में घटना को दर्ज करने लायक नहीं पाया। मान्यवर कामरा का व्यवहार भले ही ठीक नहीं था लेकिन यह ‘‘उपद्रवी यात्रियों की प्रथम श्रेणी ''में नहीं आता। पायलटों ने इसी तरह की घटना या इससे भी खराब घटना की जानकारी दी जिसे उपद्रव वाली प्रवृत्ति नहीं माना गया। पायलट ने कामरा के खिलाफ विमानन कंपनी की कार्रवाई को अनोखी घटना करार दिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News