इंडिगो के पायलट ने एयरलाइन से पूछा, बिना मेरी परामर्श के कुणाल कामरा पर क्यों लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडिगो के जिस विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने कथित रूप से परेशान किया था, उसके कप्तान ने कहा कि उनसे परामर्श किए बिना और पूरी तरह से सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई से वह दुखी हैं।

पायलट इन कमांड ने कंपनी को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘ 28 जनवरी को मुंबई्-लखनऊ उड़ान संख्या 6E5317 का कप्तान होने के नाते मैंने... किसी भी हाल में घटना को दर्ज करने लायक नहीं पाया। मान्यवर कामरा का व्यवहार नीरस था लेकिन यह उपद्रवी यात्रियों की प्रथम श्रेणी में नहीं आता।

पायलटों ने इसी तरह की घटना या इससे भी खराब घटना की जानकारी दी जिसे उपद्रव वाली प्रवृत्ति नहीं माना गया।'' जब पायलट-इन-कमांड के ईमेल के बारे में इंडिगो से पूछा गया तो कंपनी ने कहा, ‘‘हमें संबंधित बयान मिला है और आंतरिक समिति ने मामले में जांच शुरू कर दी है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News