Air Turbulence: 37 हजार फीट की ऊंचाई पर IndiGo विमान ने तीन बार लगाए गोते, यात्रियों में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 01:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क: IndiGo की एक फ्लाइट अमृतसर से लखनऊ जा रही थी, जब उसे अचानक एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। यह घटना उस वक्त हुई जब फ्लाइट 6E 6165 सोमवार को 37,000 फीट की ऊंचाई पर थी। अचानक विमान हवा में तीन गोते खा गया, जिससे यात्रियों में डर और अफरा-तफरी मच गई। टर्बुलेंस इतना तेज था कि कई लगेज बॉक्स के दरवाजे खुल गए और सामान बाहर आने लगा।
यात्रियों के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। कुछ यात्रियों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, और कुछ महिलाएं तो रोने लगीं। क्रू मेंबर्स ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की और यात्रियों को शांत करने का प्रयास किया।
हालांकि, पायलट की कुशलता और सूझबूझ से विमान को सुरक्षित नियंत्रित किया गया और लखनऊ में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यात्रियों को इस अप्रत्याशित घटना ने हिला कर रख दिया।
इस घटना ने एक बार फिर हवाई यात्राओं में एयर टर्बुलेंस की अप्रत्याशितता और पायलट की कुशलता के महत्व को रेखांकित किया है।