Indigo Flight: 272 यात्रियों को ले जा रहा विमान उड़ान भरते ही पक्षी से टकराया... पायलट ने बचाई जानें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नागपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा। हादसे के वक्त फ्लाइट में कुल 272 यात्री सवार थे।
घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E812 में हुई, जो नागपुर से कोलकाता जा रही थी। टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के सामने पक्षी आ गया और सीधा विमान से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि प्लेन के नोज़ यानी सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को देखते हुए पायलट ने तत्परता दिखाई और फ्लाइट को तुरंत वापस नागपुर एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया। विमान ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने क्या कहा?
नागपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ निदेशक आबिद रूही ने बताया: "इंडिगो की फ्लाइट 6E812 के पक्षी से टकराने की आशंका है। तकनीकी टीम द्वारा जांच की जा रही है, और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।"
There has been a suspected bird strike on IndiGo's 6E812 Nagpur-Kolkata flight. We are trying to analyse what has happened. More details awaited: Abid Ruhi, Senior Airport Director, Nagpur Airport, Maharashtra
— ANI (@ANI) September 2, 2025
यात्रियों में दहशत, लेकिन सभी सुरक्षित
फ्लाइट के अंदर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि उड़ान के दौरान जोरदार झटका महसूस हुआ। हालांकि, पायलट ने स्थिति को नियंत्रित रखते हुए किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं मचने दी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को ग्राउंड कर दिया गया है।
क्यों खतरनाक होती है बर्ड हिट?
पक्षियों के टकराव (Bird Strike) को एविएशन इंडस्ट्री में एक गंभीर खतरे के रूप में देखा जाता है, खासकर टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय। कई बार इंजन में पक्षी फंसने से तकनीकी खराबी आ सकती है जो विमान के संचालन को खतरे में डाल सकती है।