इस शख्स ने पहली बार में ही खरीद लिए 100 हवाई जहाज

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट और प्रॉफिट कमाने वाली इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राहुल भाटिया ने पहली बार में ही 100 हवाई जहाज खरीद कर सभी हैरान कर दिया। एक वक्त अपने पिता से अलग होकर एक स्कूल टीचर बनना चाहते थे लेकिन अब उनका नाम अमीर लोगों की सूची में आता है। 
 

असल जिंदगी में काफी सिंपल हैं भाटिया
पहली बार में 100 ऐरोप्लेन, दूसरी बार में 180 और तीसरी बार में 250 प्लेन का रिकॉर्ड ऑर्डर बुक करने वाले राहुल भाटिया सचमुच केस स्टडी से कम नहीं। असल जिंदगी में भाटिया सिंपल लाइफस्टाइल, कूल नैचर और ध्यान केवल बिजनेस देने वाले आदमी है। भाटिया बिजनेस सूट की बजाए कैजुअल शर्ट पहनना पसंद करते हैं। वे खुद को जितना टफ कस्टमर कहते हैं, उतना ही अपने कस्टमर्स पर ध्यान देते हैं। बताया जा रहा है कि अपना पूरा फोकस बिजनेस पर रहे, इसलिए ज्यादा लोगों से मिलते भी नहीं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News