अमेरिका में भारतीय छात्रों का बुरा दौर शुरू, वीजा-नौकरी और भविष्य सब खतरे में !

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:14 PM (IST)

Washington: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए बुरी खबर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी संसद (कांग्रेस) में एक नया बिल पेश किया है, जिसका मकसद ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) प्रोग्राम को पूरी तरह खत्म करना है। अगर यह बिल पास हो जाता है तो भारतीय छात्रों समेत दुनियाभर के लाखों छात्रों के लिए अमेरिका में पढ़ाई के बाद काम करने का सपना मुश्किल हो जाएगा। OPT प्रोग्राम F-1 वीजा पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र से जुड़े काम में अस्थायी रूप से नौकरी करने की अनुमति देता है। खासतौर पर विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद तीन साल तक अमेरिका में रहकर नौकरी खोजने का मौका मिलता है। 

 

2023-24 की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 3 लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जिनमें से करीब 33% OPT के पात्र थे। नया बिल पास होने पर छात्रों को F-1 वीजा पर काम करने की छूट नहीं मिलेगी और उन्हें सीधे H-1B वर्क वीजा के लिए आवेदन करना होगा। चूंकि H-1B वीजा का कोटा सीमित है और प्रक्रिया कठिन होती जा रही है, ऐसे में यह प्रस्ताव छात्रों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। OPT संकट के बीच एक और परेशानी सामने आई है। अमेरिका में अब मामूली अपराधों पर भी भारतीय छात्रों के वीजा रद्द किए जा रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और शॉपलिफ्टिंग जैसे मामलों के आधार पर कई छात्रों के F-1 वीजा रद्द कर दिए हैं।

 

हैदराबाद के कई छात्रों ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए सूचित किया गया कि उनका रिकॉर्ड समाप्त कर दिया गया है और अब वे अमेरिका में कानूनी रूप से नहीं रह सकते। छात्रों से तुरंत देश छोड़ने को कहा गया है। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके पुराने मामलों को फिर से उठाया जा रहा है, जबकि वे पहले ही जुर्माना भर चुके हैं या कानूनी कार्रवाई पूरी कर चुके हैं। इमिग्रेशन वकीलों के अनुसार पहले ऐसे छोटे अपराधों पर वीजा रद्द नहीं किया जाता था। अब छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वे तुरंत कानूनी सलाह लें ताकि वीजा रद्दीकरण से बचा जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News