Doller/Rupee: रुपए को लगा झटका! डॉलर के सामने औंधे मुंह गिरा, जानें एक Doller का कितना हुआ Rupee
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सप्ताह की शुरुआत भारतीय रुपये के लिए अच्छी नहीं रही। सोमवार को विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूट गया। शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 87.21 पर खुला और थोड़ी गिरावट के साथ 87.29 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
रुपये पर दबाव क्यों बढ़ा?
अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता: अमेरिका की ओर से संभावित आयात शुल्क बढ़ोतरी को लेकर निवेशकों में बेचैनी है। इससे उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव बना हुआ है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली: बीते शुक्रवार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार से ₹3,366 करोड़ की पूंजी निकाली, जिससे रुपये को और झटका लगा। डॉलर की मांग में बढ़ोतरी: इंटरबैंक फॉरेक्स बाजार में डॉलर की मांग बनी हुई है, जिससे रुपया दबाव में आ गया।
कुछ राहत भरे संकेत
डॉलर इंडेक्स में गिरावट: अमेरिकी डॉलर की वैश्विक स्थिति को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.40% गिरकर 98.74 पर आ गया है, जिससे रुपये को कुछ स्थिरता मिली।
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.26% की गिरावट दर्ज की गई और यह $69.49 प्रति बैरल पर आ गया, जो भारत जैसे आयातक देश के लिए राहत की बात है।
घरेलू बाजार का सकारात्मक रुख: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 262 अंकों की बढ़त के साथ 80,861 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 98 अंकों की बढ़त के साथ 24,663 के स्तर पर देखा गया।
क्या करेगा RBI?
अब बाजार की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आगामी मौद्रिक नीति पर टिकी है। अगर केंद्रीय बैंक किसी बड़े हस्तक्षेप की घोषणा करता है या ब्याज दरों में बदलाव करता है, तो इसका सीधा असर रुपये की चाल पर पड़ सकता है।