भारत-बांग्लादेश की मजबूत कनेक्टिविटी, भारतीय रेलवे ने ढाका को सौंपे 20 ब्रॉड गेज इंजन

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 01:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए भारत से 20 ब्रॉड गेज  इंजनों को बांग्लादेश भेजे गए हैं।  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से इन इंजनों को मंगलवार यानी 23 मई को रवाना कियाष वहीं, बांग्लादेश की ओर से रेल मंत्री मोहम्मद नुरुल इस्लाम सुजान भी वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए। 

 

भारत सरकार से अनुदान सहायता के अंतर्गत इन डीजल इंजनों को बांग्लादेश को सौंपा गया। बांग्लादेश रेलवे की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, इन  इंजनों को उपयुक्त रूप से संशोधित किया गया है। ये इंजन बांग्लादेश में यात्री की बड़ी संख्या और मालगाड़ी संचालन को संभालने में मदद करेंगे। इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध सभ्यतागत, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक हैं।  बता दें, अब तक, गेडा-दरसाना, बेनापोल-पेट्रापोल, सिंघाबाद-रोहनपुर, राधिकापुर-बिरोल और हल्दीबाड़ी-चिलहाटी पर पांच ब्रॉड गेज कनेक्टिविटी जारी हैं. दो और सीमा पार रेल संपर्कों, अखौरा-अगरतला और महिहासन-शाहबाजपुर पर कार्य चल रहा है जिसके जल्द पूरे होने की संभावना है. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News