विशाखापत्तनम में बनेगा भारतीय रेलवे का 18वां जोन कार्यालय, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 09:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत विशाखापत्तनम में नया रेलवे जोन कार्यालय बनाया जाएगा। यह भारतीय रेलवे का 18वां जोन होगा, और इसे दक्षिण तट रेलवे (South Coast Railway) नाम से जाना जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है कि इसके निर्माण के लिए निविदा (टेंडर) आमंत्रित की गई है। आइए जानते हैं इस परियोजना के बारे में विस्तार से।
भारतीय रेलवे का 18वां जोन...
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि विशाखापत्तनम में साउथ कोस्ट रेलवे जोन का मुख्यालय स्थापित किया जाएगा। इस नए रेलवे जोन का कार्यालय भवन बनाने के लिए निविदा जारी की गई है। यह नया जोन भारत में रेलवे का 18वां जोन होगा और इसका उद्देश्य इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।
निर्माण का काम दो साल में पूरा होगा
रेलवे के इस नए जोन के निर्माण में दो साल का समय लगेगा। 13 दिसंबर 2024 को टेंडर की बोली शुरू होगी और 27 दिसंबर 2024 को बंद हो जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और इसे 24 महीने (2 साल) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल रेलवे की संरचना को सुदृढ़ करना है, बल्कि विशाखापत्तनम के नागरिकों और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।
Notice inviting tender for office construction to set up the South Coast Railway Zone at Visakhapatnam. pic.twitter.com/6O9mQdRdiI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 24, 2024
2019 में की गई थी घोषणा
इस साउथ कोस्ट रेलवे जोन की स्थापना की घोषणा पहले ही पीयूष गोयल, जो कि उस समय के रेल मंत्री थे, द्वारा 2019 में की गई थी। अब जाकर इस योजना पर काम तेजी से शुरू हो चुका है। इस नए जोन के निर्माण से विशाखापत्तनम और आसपास के क्षेत्रों में रेल यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब दो साल पहले विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना का उद्देश्य रेल यात्री सुविधाओं को बढ़ाना है। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 446 करोड़ रुपये है और यह रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा लागू की जा रही है।
परियोजना का उद्देश्य: विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं
ईपीसी (Engineering, Procurement and Construction) आधारित इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है। इसमें नया प्लेटफार्म, वाटर सप्लाई, सुरक्षा सुविधाएं, और अन्य यात्री सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस परियोजना के तहत विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को एक आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार
साउथ कोस्ट रेलवे जोन के निर्माण से विशाखापत्तनम और आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। यह न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि करेगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों और व्यापारिक संबंधों को भी बढ़ावा देगा। इससे इस क्षेत्र में रेल यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ नई नौकरी के अवसरों का भी सृजन होगा।
विशाखापत्तनम में भारतीय रेलवे के 18वें जोन का निर्माण एक बड़ा कदम है, जो इस क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना और दक्षिण तट रेलवे जोन के मुख्यालय बनने से विशाखापत्तनम का महत्व और बढ़ेगा। आने वाले वर्षों में यह परियोजना न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार करेगी, बल्कि आर्थिक विकास और नौकरी के अवसरों में भी योगदान देगी।