ईद पर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 32 लाख मुसलमानों को मिलेगी ''सौगात ए मोदी'' किट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने ईद से पहले मुसलमानों के लिए एक खास ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” यानी मोदी किट देगी। बता दें कि इस किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने की वस्तुएं होंगी और इसके साथ कपड़े भी होंगे। सरकार का कहना है कि इस फैसले से मुस्लिम समाज के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। यह निर्णय विपक्ष के उन नेताओं को भी जवाब है, जो सरकार पर मुसलमानों के विरोधी होने का आरोप लगाते हैं।
आज दिल्ली में 'सौगात ए मोदी' कार्यक्रम की हुई शुरुआत-
बीजेपी ने आज दिल्ली में 'सौगात ए मोदी' कार्यक्रम की शुरुआत की। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के मुताबिक, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर 'मोदी किट' देना है। यह किट ईद जैसे अहम त्योहार पर जरूरतमंद मुसलमानों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। सरकार की इस छोटी सी मदद से गरीब परिवार खुशी से अपना त्योहार मना सकेंगे।
विपक्ष ने साधा निशाना-
विपक्ष ने सरकार के इस कदम पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और टीएमसी ने कहा कि मोदी सरकार मुद्दे को डाइवर्ट करने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी इन 32 लाख मुसलमानों को कैसी पहचानेगी?