भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ी, ट्रंप को मिली बड़ी कामयाबी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी से हटने का ऐलान किया है। रामास्वामी ने इस फैसले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की बात कही है। 15 जनवरी को आयोवा में हुए पहले कॉकस में ट्रंप ने जीत हासिल की थी, जिसके बाद रामास्वामी ने अपनी दावेदारी से हटने का निर्णय लिया। उनका इस नतीजे में चौथा स्थान रहा और उन्हें केवल 7.7 फीसदी वोट मिला। हालांकि, इसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है।
विवेक रामास्वामी के इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी से हटने के बाद अब इस रेस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साथ निक्की हेली और रोन देसांतिस ही बचे हैं। विवेक रामास्वामी इन तीनों से पीछे चल रहे थे और अब आयोवा कॉकस के नतीजों में पिछड़ने के बाद विवेक रामास्वामी ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है। विवेक रामास्वामी अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य में अंजान चेहरा थे, लेकिन फरवरी 2023 में अपनी उम्मीदवारी के एलान के बाद विवेक रामास्वामी ने रिपब्लिकन मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
रामास्वामी ने अपने चुनावी प्रचार में इमीग्रेशन और 'अमेरिका फर्स्ट' नीति पर अपने कड़े स्थान को बढ़ावा दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह रेस में पीछे हट गए। रामास्वामी का निर्णय उनके समर्थकों के लिए एक अप्रत्याशित कदम है, जो अब ट्रंप, निक्की हेली, और रोन देसांतिस के बीच होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में और चर्चा करेंगे।
क्यों है आयोवा कॉकस अहम
हाल ही में आयोवा में 1600 से ज्यादा जगहों पर मतदान हुआ, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया गया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि डोनाल्ड ट्रंप का सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कौन है। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली या फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस। इनका दूसरे स्थान पर होने का अनुमान जताया जा रहा है। आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना में भी कॉकस का आयोजन किया जाएगा। हालांकि पहली कॉकस होने की वजह से आयोवा पर सभी की निगाहें थी, क्योंकि यहां से मिली जीत आगे काफी काम आएगी। साथ ही इस जीत से यह भी साफ हो गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के मतदाता अभी भी मजबूती से ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।
क्या है आयोवा कॉकस
अमेरिका में दो मुख्य पार्टियां डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन हैं। दोनों पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव से पहले देश के हर राज्य में पार्टी के उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी के भीतर मतदान कराती हैं। जिसे कॉकस कहा जाता है। सभी राज्यों के मतदान के बाद दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मतदान में विजयी उम्मीदवार को पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है।