जिम ट्रेनर मरीज से बनाए शारीरिक संबंध, एनेस्थेटिक दवा देकर महिला डाॅक्टर करती थी गंदी हरकतें, मेडिकल लाइसेंस रद्द
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा में भारतीय मूल की फैमिली फिजिशियन डॉक्टर सुमन खुलबे का मेडिकल करियर उस वक्त संकट में आ गया जब उन पर अपने मरीजों के साथ निजी, व्यावसायिक और यौन संबंध रखने के गंभीर आरोप साबित हो गए। अपने मेडिकल नियमों की मर्यादा तोड़ने वाले इन आरोपों के चलते उन्हें अब मेडिकल प्रैक्टिस से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह फैसला कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स एंड सर्जन्स ऑफ ओंटारियो की जांच और सुनवाई के बाद लिया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि डॉक्टर खुलबे ने एक पुरुष मरीज के साथ यौन संबंध बनाए और दो अन्य मरीजों से भी अनुचित स्तर के निजी और कारोबारी रिश्ते बनाए। इस पूरे मामले ने मेडिकल समुदाय और समाज को हैरान कर दिया है।
क्या थे आरोप?
जांच में सामने आया कि खुलबे ने न सिर्फ मरीजों के साथ निजी मेलजोल बढ़ाया, बल्कि उन्हें दोस्त, जिम पार्टनर, बिजनेस एसोसिएट और सामाजिक आयोजनों का हिस्सा भी बना लिया। एक मरीज के साथ तो उन्होंने कथित तौर पर यौन संबंध बनाए, जिसमें ओरल सेक्स और अन्य यौन क्रियाएं शामिल थीं।
एक जिम ट्रेनर ने आरोप लगाया कि खुलबे ने उसे इलाज के दौरान प्रोकेन (एक एनेस्थेटिक दवा) दिया और उसके नशे में रहने की अवस्था में यौन संबंध बनाए गए। इस ट्रेनर ने यह भी बताया कि शुरू में उसे विटामिन थेरेपी दी जाती थी। ट्रेनर का कहना था कि खुलबे ने "थेरेपी" के दौरान उसके गुप्तांगों को छुआ और उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया। उसने यह भी दावा किया कि इस दौरान वह खुलबे के प्रभाव में था और उसे पूरी तरह नहीं पता था कि उसके साथ क्या हो रहा है।
कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार, ट्रेनर का आरोप है कि खुलबे ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखकर सांस लेने के व्यायाम कराए। इतना ही नहीं यौन कृत्यों में ओरल सेक्स, मैनुअल स्टिमुलेशन शामिल थे, और ये घटनाएं तब हुईं जब उसे प्रोकेन (एक एनेस्थेटिक दवा) दी जाती थी।
क्लिनिक में सामाजिक आयोजन और नियमों की अनदेखी
खुलबे पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने क्लिनिक में सामाजिक आयोजन किए जिनमें शराब परोसी गई और प्रोकेन जैसी दवाओं का बिना सही प्रक्रिया के इस्तेमाल किया गया। इन आयोजनों में भी मरीज शामिल होते थे। कॉलेज की समिति ने अपने फैसले में कहा कि डॉक्टर और मरीज के रिश्ते को लेकर संस्था की नीति बहुत स्पष्ट है- चाहे संबंध सहमति से ही क्यों न हो, यह अनैतिक माना जाएगा। डॉक्टर खुलबे ने इन मूलभूत चिकित्सा नियमों की खुलेआम अनदेखी की।
खुलबे की प्रतिक्रिया
डॉ. सुमन खुलबे ने इन सभी आरोपों को एकतरफा करार देते हुए कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि सुनवाई में कई जरूरी तथ्य छुपा लिए गए और उनके खिलाफ माहौल बनाया गया। उन्होंने इसे एक "विच हंट" (सोची-समझी साजिश) और ब्लैकमेलिंग बताया। उनका कहना है कि जिम ट्रेनर के साथ उनका रिश्ता निजी था और अब उसे गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। खुलबे का यह भी कहना है कि वह एक पारंपरिक भारतीय परिवार से आती हैं और उनके मूल्यों को नज़रअंदाज़ किया गया। उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बनाई है।
सुमन खुलबे ने 2001 में फैमिली डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस शुरू की थी और बाद में एक कार्यकारी हेल्थ क्लिनिक स्थापित किया था। उन्होंने समग्र स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश की, लेकिन मरीजों से बढ़ते निजी रिश्तों ने उनके पूरे प्रोफेशन को सवालों के घेरे में ला दिया।