भारतीय नौसेना ने मॉरीशस को पट्टे पर दिया यात्री डोर्नियर विमान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:03 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने मॉरीशस पुलिस बल को एक यात्री डोर्नियर विमान पट्टे पर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार को एक कार्यक्रम में अपने भाषण में मॉरीशस में भारत की उच्चायुक्त नंदिनी के सिंगला ने मॉरीशस और भारत के बीच मौजूदा मैत्रीपूर्ण संबंधों और नौसैनिक सहयोग पर जोर दिया। 

बयान में कहा गया है, ''उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय नौसेना ने एमएसएन 4059 (विमान पंजीकरण संख्या) को एमपीएफ (मॉरीशस पुलिस बल) को हवाई संचालन में सहयोग करने के लिए मुफ्त में पट्टे पर दिया गया है।'' बयान के अनुसार सिंगला ने यह भी उल्लेख किया कि अगले साल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) मॉरीशस को एक नया अत्याधुनिक यात्री डोर्नियर विमान सौंपेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News