पाकिस्तान: कटासराज मंदिरों के दर्शन करेंगे भारतीय, जारी किए गए 84 वीजा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 08:29 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान सरकार ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित प्रसिद्ध कटासराज मंदिर के दर्शन करने के लिए 84 वीजा जारी किए हैं। यह मंदिर भारत और पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है। इसे 'किला कटास' के नाम से भी जाना जाता है।
तीर्थयात्रा की तिथियां
भारतीय तीर्थयात्री 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक इस पवित्र स्थल की यात्रा करेंगे। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।
कटासराज मंदिर का महत्व
कटासराज मंदिर परिसर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है जिसमें कई छोटे-बड़े मंदिर शामिल हैं। मान्यता है कि यहां भगवान शिव के आंसुओं से एक पवित्र जलकुंड बना था जिसे "कटाक्ष कुंड" या "शिव कुंड" कहा जाता है। यह स्थान हिंदू धर्म में गहरी आस्था और पवित्रता का प्रतीक है।
पिछले वर्षों की तुलना
पिछले साल पाकिस्तान ने कटासराज मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए 112 भारतीयों को वीजा जारी किए थे। इस साल संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
भारत-पाकिस्तान धार्मिक संबंध
पाकिस्तान सरकार ने वीजा जारी करने के फैसले को दोनों देशों के बीच धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम बताया है। इस यात्रा के जरिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास बढ़ाने की उम्मीद है।
बता दें कि कटासराज मंदिर की यह यात्रा भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखती है। यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत बनाने का एक माध्यम है।