Swiss Banks में भारतीयों की कितनी है जमा-पूंजी? सरकार ने संसद में दी पूरी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 09:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बढ़ा है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने राज्यसभा में दी है। हालांकि, सरकार के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि यह राशि कितनी है और किसकी है। राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास के सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह बयान दिया।
स्विस बैंकों में धन वृद्धि, लेकिन सब ब्लैक मनी नहीं
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि स्विस नेशनल बैंक (SNB) के आंकड़ों पर आधारित मीडिया रिपोर्ट्स में यह दिखाया गया है कि 2024 की तुलना में स्विस बैंकों में भारतीयों से जुड़ी धनराशि में इजाफा हुआ है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि खुद स्विस अथॉरिटीज ने यह कहा है कि SNB के ये आंकड़े सिर्फ भारत में रहने वाले नागरिकों (इंडियन रेसिडेंट्स) की जमा राशि नहीं दर्शाते।
पंकज चौधरी ने SNB के डेटा का हवाला देते हुए कहा कि इन आंकड़ों का इस्तेमाल भारतीयों के पास मौजूद कथित काले धन का अनुमान लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। SNB के आंकड़े केवल स्विस बैंकों की विदेशी शाखाओं में ग्राहकों की जमा राशि और देनदारियों से जुड़े होते हैं। इसलिए, स्विस बैंकों में जमा सभी धनराशि को ब्लैक मनी करार नहीं दिया जा सकता।
स्विस बैंक से अब तक कितना काला धन वापस आया?
वित्त राज्य मंत्री ने सदन में यह भी जानकारी दी कि स्विस बैंकों से अब तक कितना काला धन वापस लाया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लैक मनी (अनडिस्क्लोज्ड फॉरेन इनकम एंड एसेट्स) और इम्पोजिशन ऑफ टैक्स एक्ट, 2015 यानी BMA के तहत, जब 2015 में तीन महीने की वन-टाइम कम्प्लायंस विंडो खोली गई थी, तब 684 मामलों में 4,164 करोड़ रुपये की अघोषित विदेशी संपत्तियों का खुलासा हुआ, जिस पर 2,476 करोड़ रुपये का टैक्स और जुर्माना वसूला गया।इसके अलावा, 31 मार्च 2025 तक BMA के तहत 1,021 असेसमेंट पूरे किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार विदेशी काले धन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
‘स्विस बैंक में पैसा जमा करना अपराध नहीं’
सरकार ने संसद में यह भी साफ किया कि स्विस बैंक में पैसा जमा करना अपने आप में कोई अपराध नहीं है। यदि यह धन सही स्रोतों से कमाया गया है और उस पर समय पर टैक्स चुकाया गया है, तो उसे काले धन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। मंत्री ने यह भी कहा कि SNB के आंकड़ों को देखकर यह दावा नहीं किया जा सकता कि स्विस बैंकों में मौजूद संपूर्ण धन काला धन है। इसलिए इन आंकड़ों को सतही रूप से ब्लैक मनी के रूप में व्याख्यायित करना उचित नहीं होगा।