''तू लगावे लू जब लिपिस्टिक हिलेला....'' भारतीय गेंदबाज ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ लगाये ठुमके, सोशल मीडिया पर छाई वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारीतय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए है। इस बीच मुकेश कुमार और उनकी दुलहनिया की वीडियो सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बत्ता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के होटल में मुकेश ने अपनी बचपन की दोस्त दिव्या सिंह संग सात फेरे लिए। वहीं, 4 दिसंबर को मुकेश के घर पर बहु भोज का आयोजन होगा। शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें युवा गेंदबाज ने अपने डांस करते नजर आए है।

बता दें कि मुकेश कुमार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। अपनी शादी के चलते वो तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेले थे। दूसरे टी20 के बाद ही मुकेश कुमार अपनी शादी के लिए गोपालगंज लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया। मुकेश चौथे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।


आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5 करोड़ 50 लाख की रकम देकर खरीदा था। इसके बाद इसी साल उनको भारत की राष्ट्रीय टीम की ओर से भी खेलने का मौका मिला। वर्तमान समय में वह भारत के युवा उभरते हुए गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News