कश्मीर के लिए सेना प्रमुख का नया प्लान, सैन्य पुलिस में होगी महिलाओं की भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को देहरादून में पासिंग ऑउट परेड में कहा कि सैन्य पुलिस में अब महिलाओं की भर्ती शुरू की जाएगी। उन्हाेंने कहा, हमें रैंक एंड फाइल (सैन्य टुकड़ी) में महिलाअाें की जरूरत है, क्योंकि हम लोग जब ऑप्रेशन में जाते हैं, तो वहां आवाम का सामना कराना पड़ता। कई बार महिलाएं हमारे आगे आ जाती हैं। इसलिए हम पहले महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में भर्ती करना शुरू करेंगे और अगर यह सफल साबित होती हैं, ताे अगले कदम पर विचार किया जाएगा।


सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए हमें अपडेट होने की जरूरत है क्योंकि आतंकी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास भी मॉर्डन टेक्नोलॉजी हो और उसका सही तरीक से इस्तेमाल किए जाए तो आवाम को तकलीफ नहीं होगी। साथ ही हम भी सक्ष्म होंगे। रावत ने कश्मीर में हालात बिगड़ने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मिस इंफॉर्मेशन या डिस इंफॉर्मेशन फैलाया जा रहा है। फ़ौज कश्मीर में अमन और शांति कायम करनी चाहती है। 


 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News