इजराइल में लड़ाकू विमान उड़ाएगी भारतीय सेना, पाक और चीन की बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय और इजराइल वायुसेना पहली बार संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही है। इसके लिए भारत ने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट समेत अपना 45 सदस्यीय दस्ता मंगलवार को रवाना किया। भारतीय दस्ते में गरुड़ कमांडो भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायु सेना इजराइल में ‘ब्लू फ्लैग-17’ में शामिल होगी। 2 से 16 नवंबर तक चलने वाले इस संयुक्त युद्ध अभ्यास में भारत, इजरायल के अलावा अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी की सेनाएं शामिल होने वाली है।

युद्धाभ्यास के लिए भारत और चीन को नहीं मिली इजाजत
यह पहली बार है जब भारत ने इजरायल में किसी युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए अपनी सैन्य टुकड़ी भेजी हो। पीएम नरेंद्र मोदी की इस साल हुए इजरायल दौरे के बाद यह टुकड़ी अभ्यास के लिए गई है। जानकारी के अनुसार चीन और पाकिस्तान इस युद्धाभ्यास में शामिल होना चाहते थे, लेकिन दोनों देशों को इस इवेंट में एंट्री नहीं मिली। आधिकारिक बयान में कहा गया कि ब्लू फ्लैग एक बहुपक्षीय युद्धाभ्यास है, इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे। इस अभ्यास से देश की सेना को युद्ध की और बारीकियां सीखने को मिलेंगी। वहीं इजरायल का एक रक्षा दल भारत में आया हुआ है जिसने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया। इजरायल सेना का नेतृत्व मेजर जनरल याकोव कोबी बराक कर रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News