भारत-नेपाल रिश्तों में नई शुरुआत: कार्की से मिले भारतीय राजदूत, PM मोदी की शुभकामनाएं व खास संदेश सौंपा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 01:43 PM (IST)

International Desk: नेपाल की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव के बीच भारत और नेपाल के रिश्तों की नई शुरुआत हुई है। नेपाल में भारत के राजदूत  नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री  सुशीला कार्की से मुलाकात की और उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आधिकारिक बधाई संदेश सौंपा। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि राजदूत श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाएँ पहुँचाते हुए यह संदेश दिया कि भारत और नेपाल के बीच पारंपरिक सहयोग और मैत्री के रिश्ते और मजबूत होंगे।मोदी ने कहा- “भारत, नेपाल के साथ अपने गहरे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में दोनों पड़ोसी देश विकास और सहयोग के नए आयाम गढ़ेंगे।”

 

 नेपाल की राजनीति में ऐतिहासिक पल
सुशीला कार्की रविवार को नेपाल की  पहली महिला प्रधानमंत्री  बनीं। उनका चयन उस समय हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री  केपी शर्मा ओली  ने पद छोड़ दिया।ओली को हाल के हफ्तों में भारी दबाव का सामना करना पड़ा था। भ्रष्टाचार के आरोप, सोशल मीडिया पर सरकारी पाबंदी  और Gen-Z युवाओं के बड़े विरोध-प्रदर्शन के कारण ओली की सरकार अस्थिर हो गई और आखिरकार उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

 

अंतरिम सरकार के लिए चुनौती
कार्की के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार को मार्च 2026  में आम चुनाव कराना होगा। तब तक इस सरकार का काम नेपाल को राजनीतिक स्थिरता और प्रशासनिक दिशा देना होगा। ऐसे में कार्की की सरकार को एक तरफ आंतरिक राजनीतिक स्थिरता कायम करनी होगी और दूसरी तरफ विदेश नीति में संतुलन  बनाना होगा।

 

भारत-नेपाल रिश्तों की अहमियत
भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक रिश्ते सदियों पुराने  हैं। लेकिन हाल के वर्षों में कई बार  सीमा विवाद, राजनीतिक असहमति और चीन के बढ़ते दखल  के कारण रिश्तों में तनाव भी देखने को मिला। इस पृष्ठभूमि में भारतीय राजदूत की यह मुलाकात और मोदी का संदेश खास मायने रखता है।यह संदेश भारत की ओर से स्पष्ट संकेत है कि  नई अंतरिम सरकार के साथ सहयोग बढ़ाने की पूरी इच्छा है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News