पाकिस्तान को किया गजब का रोस्ट, IAF का डिनर मेनू खूब हो रहा वायरल, आप भी देखें

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी न हो। यह ऑपरेशन किसी खास वजह से अंजाम दिया गया था और इसके दौरान पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। हालांकि, यह खबर ऑपरेशन के बारे में नहीं बल्कि एक वायरल मेनू पर आधारित है। आइए जानते हैं कि इस मेनू के जरिए किस तरह पाकिस्तान को मज़ेदार अंदाज में रोस्ट किया गया।

ऐसे किया गया पाकिस्तान को रोस्ट
हम जिस वायरल मेनू की बात कर रहे हैं, उसने पाकिस्तान को रोस्ट करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। मेनू के सबसे ऊपर भारतीय वायु सेना (IAF) का लोगो है और उसके नीचे '93 Years of IAF... Infallible, Impervious and Precise' लिखा हुआ है। इसके ठीक नीचे विभिन्न व्यंजनों की एक सूची है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा बमबारी किए गए पाकिस्तानी वायुसैनिक ठिकानों और शहरों के नाम का उपयोग किया गया है। मुख्य व्यंजनों की श्रेणी में, 'रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मीठी मलाई, सुक्कूर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव, भावलपुर नान' जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, डेजर्ट (मिठाई) में भी इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए 'बालाकोट तिरामिशू, मुजफ्फराबाद कुल्फी फलूदा, मुरीदके मीठा पान' जैसे नाम रखे गए हैं, जो सांकेतिक रूप से पाकिस्तान को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं।

Interesting menu prepared by Indian Air Force on the special occasion of #AirForceDay
IAF’s dinner menu had dishes named after Pakistan’s airbases which were bombed by the IAF during #OperationSindoor https://t.co/JQxV1YyZsZ pic.twitter.com/M1r4KlVqwy

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2025

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वायुसेना दिवस के विशेष अवसर पर भारतीय वायु सेना द्वारा तैयार किया गया दिलचस्प मेनू। IAF के रात्रिभोज मेनू में उन पाकिस्तानी वायुसैनिक ठिकानों के नाम पर व्यंजन थे, जिन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान IAF ने बमबारी की थी।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देखा भी है और कई दूसरे अकाउंट से इन्हें अलग से पोस्ट भी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News