अर्जेंटीना ऑयल एंड गैस कंपनी के CEO का दावा, भारत अगले दशक में बनेगा दुनिया का इंजीनियर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क। अर्जेंटीना की तेल और गैस कंपनी YPF के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होरासियो मारिन ने कहा है कि भारत अपनी तेज़ आर्थिक वृद्धि और बड़ी आबादी के कारण अगले दशक में दुनिया का इंजीनियर बनने जा रहा है।
मारिन ने बातचीत के दौरान भारत की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत को एलएनजी (लिक्विड नेचुरल गैस) की बहुत अधिक आवश्यकता है और अर्जेंटीना इस क्षेत्र में भारत का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों पर PM केयर्स फंड से 346 करोड़ रुपये किए गए खर्च
LNG और लिथियम में सहयोग की संभावना
मारिन ने बताया कि उनकी कंपनी का उद्देश्य भारत के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करना है जिसके तहत YPF अर्जेंटीना से LNG भारत को बेचने की योजना बना रही है। इसके अलावा अर्जेंटीना और भारत के बीच लिथियम के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ सकता है। लिथियम भारत के इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है।
यह भी पढ़ें: 10 साल के बेटे पर बैठ गई डेढ़ क्विंटल की मां, हुई मौत, कोर्ट ने सुनाई 6 साल की सजा
भारत और अर्जेंटीना के रिश्ते
अर्जेंटीना में भारत के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने भी दोनों देशों के रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले साल भारत और अर्जेंटीना ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी। उन्होंने कहा कि भारत और अर्जेंटीना के बीच दोस्ती साझा मूल्यों और कई वर्षों की मित्रता पर आधारित है। दोनों देशों के आर्थिक हालात एक-दूसरे के पूरक हैं और हाल ही में व्यापारिक संबंध मजबूत हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, 57% घटा मुनाफा
लिथियम परियोजना
भारत ने पिछले साल जनवरी में अर्जेंटीना में लिथियम खनन और अन्वेषण परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जो भारत के इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है।
वहीं मारिन का कहना है कि भारत की वृद्धि दर बहुत मजबूत है और इसकी बड़ी आबादी के कारण देश अगले दशक में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, अर्जेंटीना अपने संसाधनों को भारत के साथ साझा कर दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और भी बढ़ा सकता है।