SEBI का OLA के CEO भाविश अग्रवाल को वार्निंग लेटर, सोशल मीडिया पर शेयर किया था कंपनी का अहम खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। पहले ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों में खराबी के कारण उनकी छवि को झटका लगा था, जिसके चलते ओला इलेक्ट्रिक के शेयर तेजी से नीचे गिरे थे और अब बाजार नियामक SEBI ने उनके खिलाफ स्टॉक एक्सचेंजों में फाइलिंग से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करने के आरोप में चेतावनी जारी की है। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट आई थी, जिसे रोकने के लिए भाविश अग्रवाल ने 5000 सर्विस स्टेशनों के उद्घाटन का वादा किया था। अब SEBI की चेतावनी ने उन्हें फिर से मुश्किलों में डाल दिया है। 

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....

क्यों मिली OLA इलेक्ट्रिक को चेतावनी?

ओला इलेक्ट्रिक को SEBI ने जो चेतावनी जारी की है ये चेतावनी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन, 2015 के नियम 4 (1) (डी), 4 (1) (एफ), 4 (1) (एच) और 30 (6) के उल्लंघन की वजह से दी गई है। SEBI की इन धाराओं में कहा गया है कि ‘सूचना प्रसारित करने वाले चैनल सभी निवेशकों के लिए प्रासंगिक जानकारी तक समान समय पर और लागत-कुशल पहुंच सुनिश्चित करेंगे।’

दरअसल ओला इलेक्ट्रिक ने स्टॉक एक्सचेंजों BSE और NSE को फाइलिंग संबंधित खुलासे प्रकाशित करने से पहले इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दिया था, जिसके बाद SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक को 7 जनवरी 2025 को ईमेल के लिए प्रशासनिक चेतावनी जारी की। इस चेतावनी में साफ किया गया है कि इससे ओला इलेक्ट्रिक को फाइनेंशियल और ऑपरेशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

सोशल मीडिया पर शेयर की ये जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक ने 2 दिसंबर को अपनी कॉर्पोरेट प्लानिंग की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को ना देकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दी। दअसल ओला इलेक्ट्रिक देशभर में अपने सर्विस स्टेशन की संख्या 20 दिसंबर तक 4 गुना करने की प्लानिंग की थी, जिसकी जानकारी ओला इलेक्ट्रिक ने 2 दिसंबर को दोपहर 1.36 बजे BSE को और दोपहर 1.41 बजे NSE को दी लेकिन यहीं जानकारी कंपनी के प्रमोटर और सीएमडी भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह 9.45 बजे शेयर कर दी।

कहां हुई भाविश अग्रवाल से चूक?

SEBI के नियम के अनुसार कंपनी को कोई भी अनाउंसमेंट करने से 12 घंटे पहले इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को देनी होती है, जिससे सभी निवेशकों को समय अवसर मिल सकें लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के मामले में भाविश अग्रवाल ने ये जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को ना देकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

SEBI ने अपने वार्निंग लेटर में साफ किया है अगर ओला इलेक्ट्रिक भविष्य में इस तरह की चीजें दोबारा दोहराती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक को स्टॉक एक्सचेंज के साथ कम्युनिकेशन बेहतर करने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News