भारत से विदेश जा रही थी करोड़ों की सिगरेट, डीआरआई ने की जब्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 06:02 PM (IST)

चेन्नई: बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों ने कथित तौर पर सात करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की गई विदेशी सिगरेट जब्त की है। प्लाईवुड तख्ते के भीतर ये सिगरेट छिपाकर रखी हुई थी। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चेन्नई के निकट न्यू मनाली में एक यार्ड से कंटेनर की तलाशी के दौरान जब्त की।
 
सिंगापुर स्थित निजी कंपनी ने एक स्थानीय आयातक को यह खेप भेजी थी। डीआरआई की एक विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया कि सीमा शुल्क कानून 1962 के प्रावधानों के तहत प्लाईवुड तख्तों के भीतर छिपाई गई सिगरेट जब्त की गई। फरार आयातक को पकडऩे के लिए अधिकारी तलाश कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News