भारत-अमेरिका का ''आतंकवाद'' पर मिलकर वार, TRF को मिला आतंकी टैग

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह TRF पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के इस कदम से भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है और यह आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका के मजबूत सहयोग को दर्शाता है।

अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन

अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुखौटा संगठन TRF को एक विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। इस फैसले को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है, क्योंकि भारत लंबे समय से यह कहता रहा है कि 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसे 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला माना गया था।

<

>

भारत ने जताई खुशी

अमेरिका के इस फैसले पर भारत सरकार ने खुलकर खुशी जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर अमेरिकी विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "यह फैसला भारत-अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग की एक सशक्त पुष्टि है। अमेरिकी विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश विभाग का आभार जिन्होंने TRF - जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक मुखौटा संगठन है - को विदेशी आतंकी संगठन और वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। TRF ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस। ऑपरेशन सिंदूर।"

PunjabKesari

भारतीय दूतावास ने भी सराहा

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने भी इस प्रतिबंध को भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग का एक मजबूत उदाहरण बताया। दूतावास ने कहा, "हम अमेरिकी विदेश विभाग का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में सूचीबद्ध किया। टीआरएफ 22 अप्रैल को पहलगाम में नागरिकों पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले चुका है।"

अमेरिका के बयान में क्या कहा गया?

अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के अनुसार, "आज विदेश विभाग ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (स्पेशल डेजिग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट) के रूप में नामित किया है। टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा का एक फ्रंट और मुखौटा संगठन है। उसने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला था, जिसे लश्कर ने अंजाम दिया था। टीआरएफ ने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की भी जिम्मेदारी ली है।" यह प्रतिबंध पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका है, क्योंकि यह उसके द्वारा पोषित आतंकवादी समूहों के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को मजबूत करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News