अमेरिका की बड़ी कार्रवाई! मोस्ट वांटेड 8 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, हथियारोंं-ड्रग्स से भारत में फैला रहे थे दहशत

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:32 PM (IST)

International Desk: अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक बड़े गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ के मामले में खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) द्वारा वांछित मोस्ट वांटेड आतंकी भी शामिल है, जिसकी लंबे समय से तलाश थी। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका में गिरफ्तार इन खालिस्तानी आतंकियों पर गैंग की आड़ में अवैध हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई, फिरौती वसूली और पंजाब समेत भारत में हिंसक गतिविधियों को फंडिंग देने जैसे गंभीर आरोप हैं।
 

क्या है पूरा मामला? 
अमेरिकी पुलिस और फेडरल एजेंसियों ने एक साझा ऑपरेशन में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान पकड़े गए आतंकियों से कई हथियार, नकद डॉलर और दस्तावेज बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये गिरोह अमेरिका में गैंगस्टर नेटवर्क के सहारे धन जुटाकर खालिस्तानी आतंकी संगठनों तक भेजता था। NIA के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में एक ऐसा नाम भी है जो पिछले कुछ सालों से भारत में कई बड़ी टारगेट किलिंग, धमकी और हत्या की साजिश में शामिल रहा है। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

 

भारत ने मांगा प्रत्यर्पण 
NIA ने अमेरिका की एजेंसियों के संपर्क में रहते हुए पहले ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही पकड़े गए खालिस्तानी आतंकियों को भारत लाया जाएगा ताकि उन पर भारत में दर्ज मामलों में सुनवाई हो सके। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में NIA ने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में सक्रिय खालिस्तानी नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। अमेरिका में हुई इस गिरफ्तारी को भारत के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।  इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क मिलकर विदेशों से भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News