भारत को तय समय पर मिलेंगी एस-400 मिसाइलें: रूस

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्ली: रूस ने बुधवार को कहा कि भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणालियां देने में कोई देरी नहीं होगी और इस सौदे के लिए भुगतान के तरीके पर काम किया जा रहा है। रूस के उपविदेशमंत्री सरजेई रयाबकोव ने कहा कि मिसाइल प्रणालियां भारत की वायु रक्षा क्षमताओं में काफी बढोत्तरी करेंगी। पिछले सप्ताह, सरकार ने लोकसभा को जानकारी दी थी कि उसे अगले वर्ष अक्टूबर से रूस से मिसाइल प्रणालियां मिलनी शुरू हो जाएंगी और अप्रैल 2023 तक आपूर्ति का काम पूरा हो जाएगा। 
PunjabKesari
भारत ने पिछले साल अक्टूबर में रूस के साथ 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से मिसाइल प्रणालियां खरीदने का समझौता किया था। अमेरिकी चेतावनी के बावजूद भारत ने यह सौदा किया था। अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाने के बीच, सौदे के भुगतान तंत्र को लेकर चिंताएं थीं। रयाबकोव ने मीडिया से कहा, ‘‘भारत बिना किसी देरी के सहमति के अनुसार समय पर मिसाइलें प्राप्त करेगा। और, आपकी (भारत की) राष्ट्रीय सुरक्षा में बहुत बढोत्तरी होगी।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News