2020 में UN वन्यजीव सम्मेलन का मेजबान बना भारत

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 03:23 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः भारत 2020 में अगले संयुक्त राष्ट्र वैश्विक वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा।शनिवार को मनीला में सीएमएससीओपी 12 के समापन पर आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गई।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था द्वारा ट्वीट कर बताया गया, भारत अगले सीएमएस कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज, सीएमएससीओपी13 की मेजबानी करेगा। इस संबंध में यह घोषणा फिलीपींस की राजधानी में छह दिवसीय ऑफ द पार्टीज टू द कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज (सीएमएस सीओपी12) के सम्मेलन की 12वीं बैठक के आखिरी दिन हुई। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 120 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे थे।  सीएमएस सीओपी 3 वर्षो में एक बार आयोजित किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News