चीन की घेराबंदी के लिए भारत ने अगरतला में उतारा सुखोई

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2016 - 08:43 AM (IST)

अगरतला/नई दिल्ली: चीन को भारत ने एक और जवाब दे दिया है। अगरतला एयरपोर्ट पर भारत ने पहली बार लड़ाकू जैट विमान सुखोई एस.यू.-30 को उतारा है। युद्ध की स्थिति में रनवे के इस्तेमाल के लिए एयरफोर्स ने यह टैस्ट किया है। लड़ाकू जैट विमान सुखोई को गुरुवार को अगरतला के नागरिक हवाई अड्डे पर उतारा गया जिसके तत्काल बाद ही विमान को वापस उड़ा लिया गया। प्रशासन ने बताया है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

सूत्रों ने बताया कि यह चीन से मुकाबले के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में और अधिक हवाई अड्डों के संचालन हेतु भारतीय वायुसेना (आई.ए. एफ.) के प्रयासों का ही एक हिस्सा था। अगरतला हवाई अड्डे के निदेशक एस.डी. बर्मन ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह सुखोई एस.यू.-30 को अगरतला के नागरिक हवाई अड्डे पर उतारा गया। जल्द ही उसे वापस उड़ा लिया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अमित महाजन ने बताया कि यह शांति काल के समय की सामान्य प्रशिक्षण गतिविधि का हिस्सा है और कुछ नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News