इसे कहते हैं खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारना! पाकिस्तान Airspace बंद करने से भारत को हुआ अरबों रूपए का नुकसान
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण भारतीय एयरलाइंस को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिससे अब विमानों को लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है। इसकी वजह से ईंधन की खपत बढ़ गई है और उड़ानों का समय भी ज्यादा लग रहा है।
इसकी वजह से एयरलाइंस को हर हफ्ते करीब 77 करोड़ रुपये और पूरे महीने में 307 करोड़ रुपये से ज्यादा का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दिल्ली और उत्तर भारत से उत्तरी अमेरिका जाने वाली फ्लाइट पहले 16 घंटे में पूरी होती थी, तो अब उसमें 1.5 घंटे ज्यादा लग रहे हैं, जिससे लगभग 29 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आ रहा है।
यूरोप की फ्लाइट्स पर भी 1.5 घंटे ज्यादा लग रहे हैं, जिससे 22.5 लाख रुपये की लागत बढ़ रही है। वहीं, पश्चिम एशिया की उड़ानों में करीब 45 मिनट का समय और 5 लाख रुपये का खर्च बढ़ गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय एयरलाइंस हर हफ्ते 800 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उत्तर भारत से संचालित करती हैं। जब इन सभी उड़ानों पर अतिरिक्त समय और ईंधन का खर्च जोड़ा जाता है, तो साप्ताहिक कुल खर्च 77 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।