भारत-दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे, PM मोदी ने कहा...

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों की रविवार को सराहना करते हुए इसे आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे हो गए हैं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम आज भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। यह आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा रही है।''

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और उसे विस्तार देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News