हुरिर्यत से कश्मीर मुद्दे पर बात करें नई दिल्ली : फारूक

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 06:05 PM (IST)

श्रीनगर: हर रंग में रंग जाने वाले नेता की छवि धारण कर चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम डा फारूक अब्दुल्ला ने नई दिल्ली को कश्मीर मुद्दे पर हुरिर्यत से बात करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति तभी हो सकती है जब केन्द्र हुरिर्यत नेताओं के साथ बात करेगा। सेना प्रमुख द्वारा तालिबान के साथ बिना शर्त के बात करने के बयान का उदाहरण देते हुये डा अब्दुल्ला ने कहा कि अगर सेना ऐसा कह सकती है तो फिर हुरिर्यत से बात क्यों नहीं।

जेएंडके द रोड अहेड, नामक चर्चा में भाग लेते हुये उन्होंने कहा कि हुरिर्यत नेताओं के पास इंडियन पासपोर्ट हैं। पूर्व में प्रधानमंत्री वाजपेयी उनसे बात कर चुके हैं तो फिर अब क्यों नहीँ। उन्होंने कहा कि सेना और ताकत कश्मीर मसला हल नहीं कर सकते वार्ता ही एकमात्र रास्ता है।


लोकसभा चुनावों से पहले हो बात
डा अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर वार्ता लोकसभा चुनावों से पहले होनी चाहिये। समाज के हर बिखरे तबके से बात हो। कश्मीर और दिल्ली के बीच अविश्वास है और इस अविश्वास की खाई को पाटना है।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News