भारत ने फिर दिखाई मानवीयता ,गलती से सीमा पार कर आए पाक नागरिक को वापस भेजा

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 06:43 PM (IST)

साम्बा : भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से मानवीय चेहरा दिखाते हुए गलती से सीमा पार कर आए एक पाक नागरिक को वापस भेज दिया। तमाम जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे पाक रेंजर्स को सौप दिया गया।

 

बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि एक पाकिस्तानी नागरिक को शनिवार को साम्बा सेक्टर के रामगढ़ क्षेत्र (बल्लड़ पोस्ट) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ भारतीय सीमा में घुसने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस पाक नागरिक का नाम अल्लारहम पुत्र अब्दुल गनी बताया गया था। लगभग 40 वर्षीय यह पाक नागरिक पाकिस्तान के शकरगढ़, जिला नारोवाल के गांव ब्राहमणां का रहने वाला था। पाकिस्तान की इमरान पोस्ट के पास से यह भारत में करीब 200 मीटर अंदर घुस आया था जिसे बीएसएफ के जवानों पकड़ लिया। इसके पास से एक शिनाख्ती कार्ड के अलावा कुछ पाकिस्तानी करंसी, मोबाईल का सिम, लाईटर, सिग्रेट का पैकेट, डायरी व अन्य सामान बरामद किया गया था।

 

गत देर शाम फ्लैग मीटिंग में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को उचित रसीद पर रेंजरों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News