भारत की जगजीत पवाडिया इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में पुनर्निर्वाचित

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 12:34 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः भारत के जगजीत पवाडिया को एक और कार्यकाल के लिए इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया है। उन्हें सर्वाधिक 44 मत मिले। पवाडि़या वर्ष 2015 से आईएनसीबी के सदस्य हैं और उनका मौजूदा कार्यकाल 2020 में समाप्त होना था।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ट्वीट किया, ‘‘भारत के जगजीत पवाडिया इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (के चुनाव) में शीर्ष पर रहे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के उन सभी कई मित्रों के आभारी हैं जिन्होंने इस अत्यंत प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी बड़ी जीत सुनिश्चित की।''
 

54 सदस्यीय आर्थिक एवं सामाजिक परिषद ने मंगलवार को गुप्त मतदान के जरिए चुनाव कराया था जिसमें पांच सीटों के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में थे। पवाडिया को सर्वाधिक 44 मत मिले। पवाडिया का दूसरा कार्यकाल दो मार्च, 2020 को शुरू होकर एक मार्च 2025 को समाप्त होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News