जल्द आ रही भारत की पहली ओमिक्रोन वैक्सीन, ट्रायल जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के पास बहुत ही जल्द कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन होगी। पुणे की कंपनी जीनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स ने इस वैक्सीन को तैयार किया है और अब इस पर तीसरे चरण का ट्रायल पूरा किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में दूसरे चरण के ट्रायल का डेटा ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) को सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स कंट्रोलर आफ इंडिया की एक्सपर्ट कमिटी जल्द ही इस डेटा की समीक्षा करेगी। 

जीनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स विशेष तौर पर ओमिक्रोन के लिए वैक्सीन बना रही है, जिसके लिए mRNA प्लेटफार्म का ही उपयोग किया जा रहा है। इसका जल्द ही मनुष्यों पर भी परीक्षण किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में अब ओमिक्रोन के मामले 8 हजार के पार हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस वेरिएंट के 8 हजार 209 मामले सामने आ चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News