POK पर भारत का नियंत्रण मुमकिन? राजनाथ बोले- कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने POK को भारत अभिन्न हिंसा बताते हुए कहा कि कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। राजनाथ ने कहा कि भविष्य में POK पर भारत के नियंत्रण की संभावना को नकारा नहीं सकता। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला कश्मीर (POK) भारत का हिस्सा है। पीओके पर क्या भारत का नियंत्रण संभव है के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता। बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी पर राजनाथ ने कहा कि हमारे जवान इसका करारा जवाब देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक इस सबके लिए पाकिस्तान ने ही भारत को बाध्य किया। 

 

चीन से जल्द सुलझ जाएगा मामला
चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनाव पर राजनाथ ने कहा कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा। साथ ही उन्होंने  नेपाल के साथ भी लिपुलेख विवाद की बातचीत से सुलझने की उम्मीद जताई। रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी सूरत में भारत के स्वाभिमान पर चोट नहीं पहुंचेगी और देश का सिर नहीं झुकेगा। सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर चीन की आपत्तियों पर राजनाथ ने कहा कि यह हमारा हक है, हम जो भी कुछ कर रहे हैं हम, अपनी सीमा में कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर चलने की भारत की स्पष्ट नीति रही है। कभी-कभी चीन के साथ ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं लेकिन मामले सुलझाने पर सुलझ जाते हैं और अब भी इसकी कोशिश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News