कोरोना के मामलों में फिर तेजी, एक दिन में मिले  46,164 नए मरीज

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के आंकड़ों को लेकर उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर काेरोना के मामले 40,000 से ऊपर दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले आए और एक दिन में 607 मौतें दर्ज की गई है। केरल में एक दिन में कोरोना वायरस के 31,445 मामले सामने आए थे।

एक दिन में 607 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,164  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 हो गई। संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई। 
देश में पिछले 24 घंटे में 34,159 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, इससे अब तक ठीक हुए मरीजों का आंकडा 3,17,88,440 पर पहुंच गया है। 

  • कुल मामले: 3,25,58,530 
  • सक्रिय मामले: 3,33,725
  • कुल रिकवरी: 3,17,88,440
  • कुल मौतें: 4,36,365
  • कुल वैक्सीनेशन: 60,38,46,475

केरल में कोरोना वायरस के 31,445 नये मामले
केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी। पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे और उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था।


अब तक 60 करोड़ से अधिक दी जा चुकी हैं खुराक : सरकार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे।  देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीका लगाया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण शुरू किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News