एक दिन की राहत के बाद बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 42,625 नए मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 10:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक दिन की राहत के बाद कोरोना के आंकड़े आज फिर आसमान छू रहे हैं।  देश में 42,625 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,17,69,132 हो गयी है। आज फिर उपचाराधीन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को कोरोना के आंकड़े 30,549 दर्ज किए गए थे। 


एक दिन में 562  मरीजों की मौत
 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से  562  रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 4,25,757  हो गई है। मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,353 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। मंगलवार को छह दिन बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या में कमी दर्ज की गई थी। 

 

राष्ट्रीय दर 97.38 प्रतिशत
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.38 प्रतिशत है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,676 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई है। वहीं  तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,908 नए मामले सामने आए हैं, 2,047 लोग ठीक हुए और 29 मौतें हुईं। 

 

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48 करोड़ से पार
बता दें कि देश में मंगलवार को कोविड-19 रोधी टीके की 51.51 लाख खुराक दी गई जिसके बाद दी गई कुल खुराक की संख्या 48 करोड़ से अधिक हो गई। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से इस आयु वर्ग में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 16,34,85,422 लोगों को टीके की पहली खुराक और कुल 98,23,204 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News