तीसरी लहर की आहट! लगातार बढ रहे कोरोना के मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महामारी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे देश को  कोरोना के मामले आए दिन निराश कर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामले लोगाें की चिंताएं बढ़ा रहे हैं। आज फिर कोरोना के नए मामले 40,000 से उपर दर्ज किए गए। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,230 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  3,15,72,344 हो गई। वहीं, लगतार तीसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


एक दिन में 555 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 555 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,23,217  हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर  4,05,155 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रिय दर 97.38 प्रतिशत है।

 

 उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर हुई  4,05,155 
आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.38 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 3,07,43,972 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक कुल 45,60,33,754 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


केरल में डरा रहे आंकड़े
केरल में कोरोना के लगातार केस अब डरा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में एक बार फिर से 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 7,242 नए मामले सामने आए और 190 मरीजों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News