भारत के सामरिक बेड़े में बढ़ी नई ताकत; एयरबस डील का बड़ा चरण पूरा, स्पेन ने दिया सी-295 विमान
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:31 PM (IST)

International Desk: भारत को अपनी सैन्य क्षमताएँ मजबूत करने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि शनिवार को भारत को एयरबस सी-295 सैन्य परिवहन विमानों में से अंतिम विमान मिल गया है।सेविले में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस असेंबली लाइन पर भारतीय राजदूत दिनेश के पटनायक ने भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह विमान प्राप्त किया। खास बात यह है कि यह आपूर्ति तय समय से दो महीने पहले कर दी गई, जो भारत की रक्षा ताकत को और मज़बूती देगी।
ये भी पढ़ेंः-गाजा में फिर बही खून की नदियां! इजराइल की गोलीबारी में 18 फिलीस्तीनी ढेर व 36 घायल
सी-295 विमान 5 से 10 टन तक का भार ढो सकता है और यह भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो विमानों की जगह लेगा। इसकी उड़ान क्षमता करीब 11 घंटे की है, जिससे यह सामरिक दृष्टि से बेहद कारगर है। सितंबर 2021 में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 56 सी-295 विमानों के लिए समझौता किया था। इनमें से 16 विमान स्पेन से सीधे मिलेंगे और बाकी 40 विमान भारत में बनाए जाएंगे। भारतीय वायुसेना की रक्षा शक्ति में बड़ा इजाफा, स्पेन ने समय से पहले सौंपा C-295 का आखिरी विमान