भारत को SCO की मिलेगी पूर्ण सदस्यता

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 01:00 PM (IST)

शंघाईः शंघाई सहयोग संगठन के कजाकिस्तान में हो रहे शिखर सम्मेलन इस क्षेत्रीय संगठन में भारत को पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में इस मौके पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे। इसके ही यहां पर इस संगठन में भारत और पाकिस्तान दोनों को ही SCO की पूर्णकालिक सदस्यता दी जानी है।

इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिंगफिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात भी हो सकती है। फिलहाल यहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल होने आ चुके हैं। लेकिन अभी तक उनसे मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं । विदेश मंत्रालय ने पाक पीएम नवाज से किसी भी मुलाकात या बातचीत से इंकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News