India से लौटकर बोले ट्रंपः भारत अद्भुत देश और मोदी महान नेता, बहुत मजा आया

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 11:47 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से लौटने के बाद यहां पत्रकारों से कहा  कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध अभी बहुत ‘‘खास'' हैं और एशियाई देश की उनकी पहली यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति की गई। ट्रंप ने  कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सज्जन व्यक्ति और महान नेता हैं। यह अद्भुत देश है।'' राष्ट्रपति ट्रंप 24 से 25 फरवरी को भारत यात्रा पर गए थे।

PunjabKesari

उनके साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जारेड कुश्नर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन समेत उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आए थे।  ट्रंप ने कहा, ‘‘हमसे बहुत-बहुत अच्छा व्यवहार किया गया और हमें बहुत मजा आया। संबंधों के लिहाज से काफी प्रगति हुई -भारत के साथ हमारा रिश्ता अभी बहुत खास है।'' ट्रम्प ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम भारत के साथ काफी व्यापार करने जा रहे हैं, वे अमेरिका को अरबों डॉलर भेज रहे हैं।''

PunjabKesari

भारत से लौटने के बाद इवांका ने गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाजी के लिए मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम आपके खूबसूरत देश गए और अमेरिका तथा भारत की ताकत तथा एकता का जश्न मनाया। अपनी यात्रा के दौरान हमने मानवीय रचनात्मकता की स्मारकीय उपलब्धियां देखी।'' प्रथम महिला मेलानिया ने आगरा में ताज महल में ट्रम्प के साथ खिंचवाई दो तस्वीरें ट्वीट की।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News