एनआरसी मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ संपर्क में है भारत : विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:59 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने वीरवार को कहा कि असम में अवैध आव्रजकों की पहचान करने के लिहाज से तैयार किए गए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनसीआर) के मसौदे को लेकर वह लगातार बांग्लादेश के संपर्क में था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने बार-बार बांग्लादेश की सरकार को आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एक मसौदा है जिसे उच्चतम न्यायालय के आदेश पर तैयार किया गया है और नागरिकों की पहचान करने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनआरसी का मसौदा आने से पहले और बाद में दोनों ही बार हम बांग्लादेश की सरकार से बेहद करीबी संपर्क में रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, बांग्लादेश की सरकार यह मानती है कि मौजूदा प्रक्रिया भारत का आंतरिक मसला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है और वे (द्विपक्षीय संबंध) बहेद अच्छे हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News