स्वास्थ्य मामले में भारत को बड़ी सफलता, 2017 में मलेरिया से होने वाली मौत घटकर हुई आधी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:48 PM (IST)

नई दिल्लीः मलेरिया से निपटने के मामले में भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है क्योंकि 2013 के मुकाबले 2017 में मलेरिया के मामले और इससे होने वाली मौत लगभग आधी हो गई है। मलेरिया प्रभावित देशों में से भारत की यह बड़ी सफलता है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी मिली।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मातृत्व मृत्यु दर (एमएमआर) और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्य दर (यू5एमआर) में 2005 से कमी आई है और मौजूदा स्थिति के मुताबिक भारत 2030 से बहुत पहले सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो सकेगा।

मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रगति की समीक्षा की थी। आधिकारिक बयान में कहा गया कि मलेरिया का मुकाबला कर रहे दुनिया के देशों में भारत ने बड़ी सफलता हासिल की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News