चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, राहुल गांधी-अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 05:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने मंगलवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है और देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विभिन्न राजनेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर बधाई दी और टीम इंडिया के फाइनल में प्रवेश पर शुभकामनाएं दीं।
What an incredible display of skill and determination!!
— Amit Shah (@AmitShah) March 4, 2025
Team India marches into final with a roar.
Congratulations to our boys on their thrilling victory in the ICC Champions Trophy Semi-Final. You made the nation proud. Best wishes for the final. pic.twitter.com/dCUD8cbKRr
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बधाई संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने टीम इंडिया के कौशल और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए लिखा, "कौशल और दृढ़ संकल्प का क्या अविश्वसनीय प्रदर्शन!! टीम इंडिया दहाड़ती हुई फाइनल में पहुंची। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोमांचक जीत पर बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।"
एक और 'विराट' विजय...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की शानदार विजय की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई!
इस अविस्मरणीय विजय के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन!
फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हिंद🇮🇳#INDvAUS#ChampionsTrophy pic.twitter.com/siZxTV49Pj
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी बधाई
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की और लिखा, "एक और 'विराट' विजय... ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की शानदार विजय की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई! इस अविस्मरणीय विजय के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!"
Congratulations to the Indian cricket team on a stupendous victory against Australia in the #ChampionsTrophy2025 Semi Final match! It was a wonderful display of exceptional teamwork, perseverance and tenacity. The nation is elated by this victory. pic.twitter.com/moEGOrBvLi
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 4, 2025
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा, "ChampionsTrophy2025 सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई! यह असाधारण टीम वर्क, दृढ़ता और साहस का अद्भुत प्रदर्शन था। इस जीत से देश उत्साहित है।"
Another fantastic victory by #TeamIndia!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2025
A true spectacle of skill, determination, and teamwork—brilliantly led by Rohit, with Virat adding his signature flair. The entire nation stands proud of this incredible achievement.
One step away from glory—bring the trophy home, boys!… pic.twitter.com/A9olvZ760O
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा,'टीम इंडिया की एक और जबर्दस्त जीत । कौशल, प्रतिबद्धता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन। रोहित की उम्दा कप्तानी और विराट की चिर परिचित बल्लेबाजी। पूरे देश को इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व है। खिताब से एक जीत दूर ।'
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2025
फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं!
जय हिंद🇮🇳
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया, "चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारतवासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद।"
India storms into the Champions Trophy 2025 Final! ✨
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 4, 2025
A sensational victory over Australia, fueled by passion, resilience, and sheer dominance. The dream is now just one step away—one last battle to etch our name in history. The nation stands united, cheering for glory. 🏏
Go… pic.twitter.com/c6jQ7T9yzo
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताई खुशी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, "भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा! ऑस्ट्रेलिया पर एक सनसनीखेज जीत, जोश, दृढ़ता और विशुद्ध प्रभुत्व से प्रेरित। सपना अब बस एक कदम दूर है - इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की एक आखिरी लड़ाई। राष्ट्र एकजुट होकर गौरव की जय-जयकार कर रहा है।"
Into the Finals!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 4, 2025
Heartiest congratulations to the Indian Men's Cricket Team on their impressive victory against Australia in the semi-final.
The Men in Blue have once again showcased exceptional teamwork, determination, and class.
Wishing them all the best to continue this… pic.twitter.com/8Zjkcitu0b
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का संदेश
भा.ज.पा. अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा, "फाइनल में! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। ब्लू में पुरुषों ने एक बार फिर असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और क्लास का प्रदर्शन किया है। उन्हें इस जीत की लय को जारी रखने और ट्रॉफी घर लाने के लिए शुभकामनाएं।"
अजेय भारत, विजयी भारत, गर्वित भारत! 🇮🇳🏆#ChampionsTrophy2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई! 🏏🔥
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) March 4, 2025
टीम इंडिया ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि अपने कौशल, धैर्य और अदम्य… pic.twitter.com/Q9ayB5CiEP
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बधाई
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा, "अजेय भारत, विजयी भारत, गर्वित भारत! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई! टीम इंडिया ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि अपने कौशल, धैर्य और अदम्य जज़्बे से करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया। यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली सफर की एक और ऐतिहासिक कड़ी है! जय हिंद!"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और लिखा, "ऐतिहासिक विजय..! चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है। जय हिन्द।"
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और कहा, "शाबाश टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया को परास्त करके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। आप ऐसे ही चैंपियंस की तरह खेलते रहें और फाइनल जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित करें। फाइनल मैच के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
इस शानदार जीत के बाद, टीम इंडिया की फाइनल में एंट्री ने देशभर में उत्साह का माहौल बना दिया है। हर जगह लोग इस जीत की सराहना कर रहे हैं और भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। अब सबकी नजरें फाइनल पर टिकी हैं, जहां भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगा।