भारत ने पाकिस्तानी विमानों पर हवाई पाबंदी 24 अगस्त तक बढ़ाई, पाक ने भी बढ़ाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगाई गई रोक को एक बार फिर बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध अब 24 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान की एयरलाइनों (चाहे वे स्वामित्व वाली हों, लीज पर हों या सैन्य उड़ानें) के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया था। यह कदम भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कई रणनीतिक उपायों का हिस्सा है।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने वाला नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) आधिकारिक रूप से 23 अगस्त 2025 की आधी रात तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि भारतीय समयानुसार 24 अगस्त की सुबह 5:30 बजे तक यह पाबंदी लागू रहेगी।

शुरुआत में यह प्रतिबंध 24 मई तक के लिए था, लेकिन बाद में इसे 24 जून, फिर 24 जुलाई और अब एक बार फिर 24 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि यह फैसला मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल और रणनीतिक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इसी बीच पाकिस्तान ने भी भारत को जवाब देते हुए भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर पाबंदी को 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल को सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी 24 मई तक के लिए भारतीय विमानों के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी थी, जिसे बाद में लगातार बढ़ाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News