हर मुश्किल में नेपाल को भारत का सहारा, PM मोदी ने अब 81 स्कूल बसें की भेंट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 06:06 PM (IST)
Kathmandu: भारत ने नेपाल के कोशी प्रांत के आपदा प्रभावित जिलों समेत अन्य जिलों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को 81 स्कूल बसें दान की हैं। यह जानकारी बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बयान में कहा कि यह योगदान भारत और नेपाल के बीच ‘‘दीर्घकालिक विकास साझेदारी और मैत्रीपूर्ण संबंधों'' का हिस्सा हैं।
#India-#Nepal: Partners in Development
The Government of India donated 81 school buses to various educational institutions located in 48 districts, including flood-affected Ilam, Jhapa, and Udayapur districts of Koshi Province as well as far-off districts such as Humla, Mustang,… pic.twitter.com/zF6EmGxa3o
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) October 22, 2025
ये 81 बसें कोशी प्रांत के आपदा प्रभावित जिलों इलाम, झापा और उदयपुर समेत नेपाल के 48 जिलों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को प्रदान की गई हैं। इस महीने की शुरुआत में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ में कोशी प्रांत में कई लोग मारे गए थे। हुमला, मुस्तांग, संखुवासभा, दारचुला, बैतड़ी और अछाम जैसे दूरदराज के जिलों को भी बसें दान की गई हैं। भारतीय दूतावास के अनुसार, पिछले 30 वर्षों में भारत ने नेपाल के विभिन्न संस्थानों को कुल 381 स्कूल बसें प्रदान की हैं।
