चिकन की कीमत बनी खूनी झगड़े की वजह, 2 लोगों की मौत, 50 हमलावरों ने किया हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में अजमेर जिले के रामगंज इलाके में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुभाष नगर चुंगी के पास उस समय हुई जब लगभग 40-50 हमलावरों का एक समूह ब्यावर रोड स्थित मांस की एक दुकान में घुस आया। उसने बताया कि हमलावर कांच की बोतलों, बेसबॉल के डंडे और चाकुओं से लैस थे। 

पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक इमरान और उसके सहयोगी शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अन्य घायलों के साथ सरकारी जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। उसने बताया कि इमरान और शाहनवाज़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पुरानी आपसी रंजिश का नतीजा थी, जो बाद में जानलेवा झड़प में बदल गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि एक ही समुदाय के दोनों पक्ष मांस की दुकानें चलाते हैं और उसके दाम को लेकर उनके बीच मतभेद था। 

पुलिस के अनुसार इमरान सस्ते दामों पर ‘चिकन' बेच रहा था और आरोपी पक्ष उस पर दाम बढ़ाने का दबाव बना रहा था। पुलिस का कहना है कि खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल भी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News