लद्दाख: भारत-चीन के सैनिकों ने माना, एक-दूसरे के क्षेत्र में की थी घुसने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 12:06 PM (IST)

लद्दाख/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर जहां लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ भारत और चीन की सेनाएं पेंगोंग झील के पास टकराव की स्थिति आ गई। सूत्रों की मानें, तो दोनों पक्षों ने माना है कि वह एक दूसरे के क्षेत्र में आए थे। दोनों पक्षों ने अब इस मुद्दे पर शांति रखने की बात की है, वहीं आगे से इस तरह की घटना को नहीं दोहराने की बात भी कही। दोनों सेनाओं ने माना है कि बॉर्डर के दूसरे हिस्से पर चल रहे तनाव को किसी ओर क्षेत्र तक नहीं लाना चाहिए।

मंगलवार सुबह लद्दाख इलाके में पेंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के बीच टकराव हुआ था। गतिरोध लगभग आधे घंटे तक चला और फिर दोनों पक्ष वापस चले गए। घुसपैठ की कोशिश में नाकाम होते देख चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी तभी भारत की ओर से भी पत्थरबाजी की गई जिससे  पत्थरबाजी में दोनों तरफ सैनिकों को हल्की चोटें भी आईं। बता दें पिछले काफी समय से डोकलाम के मुद्दे पर भारत-चीन आमने-सामने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News