भारत बंद में कांग्रेस को मिला आम आदमी पार्टी का साथ

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ में आम आदमी पार्टी (आप) के शामिल होने को लेकर उहापोह की स्थिति सोमवार को उस वक्त खत्म हो गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सोमनाथ भारती विपक्ष के साथ एक मंच पर नजर आए। 

PunjabKesari

पूरा देश है पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान
कांग्रेस के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने पर संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनहित के मुद्दे पर हम यहां आए हैं। पूरा देश पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान है। मुद्दों पर एकजुट होना पड़ेगा। इसको किसी दूसरे परिप्रेक्ष्य में नहीं देखना चाहिए।’’  पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि आप कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद में शामिल नहीं होगी।  विरोध प्रदर्शन में शामिल संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई, भीड़ द्वारा हत्या और महिलाओं पर अत्याचार पर खामोश हैं। कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ‘भारत बंद’बुलाया है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News