मोबाइल के इस्तेमाल में पूरी दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर, दिन में कई घंटे फोन पर बिता रहे यूजर्स

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 11:43 AM (IST)

गैजेट डेस्क: स्मार्टफोन आज के दौर में लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लोग मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर और टिकट बुकिंग करने के लिए स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों द्वारा स्मार्टफोन पर समय बिताने के वक्त में भी इजाफा हुआ है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। ZDNet की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में ब्राजील के लोग नंबर-1 पर हैं। ब्राजील में रहने वाले लोग प्रतिदिन औसतन 5 घंटे 4 मिनट मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया के लोग हैं जोकि रोजाना औसतन 5 घंटे 3 मिनट मोबाइल का उपयोग करते हैं। सर्वे की इस लिस्ट में भारत का नाम तीसरे नंबर पर है। भारतीय यूजर हर रोज औसतन 4 घंटे 9 मिनट मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में ऑनलाइन टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट ZDNet ने 10 देशों को शामिल किया है। भारत के बाद सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में चौथे नंबर पर साउथ कोरिया है जहां पर लोग हर रोज 4 घंटे 8 मिनट मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, वहीं पांचवे नंबर पर मैक्सिको के लोग औसतन 4 घंटे 7 मिनट मोबाइल यूज करते हैं। इसके बाद 4 घंटे 5 मिनट मोबाइल का इस्तेमाल हर रोज तुर्की के लोग करते हैं और यह छठे नंबर पर है, वहीं 4 घंटे 4 मिनट के साथ जापान 7वें, और कनाडा 4 घंटे 1 मिनट के साथ 8वें नंबर पर है। अमेरिका में लोग 3 घंटे 9 मिनट फोन का इस्तेमाल करते हैं और यह 9वें स्थान पर है वहीं ब्रिटेन 3 घंटे 8 मिनट के साथ 10वें स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News